भीलवाड़ा : भीलवाड़ा शहर आज भक्ति के अनूठे रंग में रंगा नजर आया। अवसर था दुधाधारी गोपाल मंदिर से सिद्धबली हनुमान मंदिर तक आयोजित भव्य कलश शोभा यात्रा का, जिसके साथ ही श्रीमद्भागवत कथा का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस कथा का वाचन मुगाना धाम के महामंडलेश्वर महाराज अनुज दास जी द्वारा किया जा रहा है।
संतों का महाकुंभ: उमड़ा संतों का सानिध्य
इस मंगल कलश यात्रा की भव्यता तब और बढ़ गई जब इसमें संतों का भारी जमावड़ा देखने को मिला। यात्रा में महामंडलेश्वर महंत सीताराम दास मदन मोहन दास , महंत राम सागर दास महाराज (हमीरगढ़), संत दास , जमुना दास , जागेश्वर दास आशुतोष दास , संत सुखदेव दास और प्रेम दास शांति दास कल्याण दास जी सहित कई प्रतिष्ठित संतों की गरिमामयी उपस्थिति रही। संतों के दर्शन पाने के लिए मार्ग में भक्तों की भारी भीड़ जुटी रही।
101 महिलाओं ने धारण किए मंगल कलश
भक्ति संगीत और ढोल-नगाड़ों की थाप पर निकली इस यात्रा में 101 महिलाओं ने पारंपरिक पीले वस्त्र पहनकर सिर पर मंगल कलश धारण किए। गोपाल मंदिर से शुरू होकर यह यात्रा मुख्य मार्गों से होती हुई सिद्धबली हनुमान मंदिर पहुँची, जहाँ मंत्रोच्चार के साथ कथा स्थल पर कलशों की स्थापना की गई।
समिति ने संभाली व्यवस्थाएं
आयोजन समिति के अध्यक्ष कैलाश मूंदड़ा के साथ उनकी पूरी टीम यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने में जुटी रही। इस अवसर पर ओमकर माली,नन्द राम जाट,सुशील सिसोदिया, प्रदीप चौधरी, ओम प्रकाश सिसोदिया, ललित जोशी, सतीश वैष्णव और अजय सोनी सहित समिति के सभी सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
मुगाना धाम के महाराज करेंगे अमृत वर्षा
आयोजन समिति के अध्यक्ष कैलाश मूंदड़ा ने बताया कि आगामी दिनों में सिद्धबली हनुमान मंदिर परिसर में महामंडलेश्वर अनुज दास महाराज अपने मुखारविंद से भागवत कथा की अमृत वर्षा करेंगे। उन्होंने क्षेत्र के सभी धर्मप्रेमियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस ज्ञान गंगा का लाभ उठाएं।
