गुरलां (बद्री लाल माली ) गुरलां ग्राम सेवा सहकार समिति में शुक्रवार को यूरिया खाद का वितरण किया गया। खाद वितरण के दौरान किसानों की लंबी लाइन लगी। सुबह समिति नहीं खुली उससे पहले ही बड़ी संख्या में महिला व पुरुष किसान खाद लेने पहुंच गए ओर अपनी बारी का इंतजार किया।
समिति के व्यवस्थापक रणवीर सिंह पुरावत ने बताया कि गुरलां समिति में गुरुवार को यूरिया खाद के 445 बैग आए जिसका वितरण शुक्रवार को किया। गुरलां कृषि पर्यवेक्षक मानसिंह मीणा ने बताया कि मांग के अनुरूप सप्लाई नहीं होने के कारण प्रति राशन कार्ड एक-एक बेग युरिया खाद का वितरण किया। खाद वितरण के दौरान सहायक कृषि अधिकारी संगीता महरानीया व कारोई थाने से पुलिस के दो जवान भी उपस्थित रहे जिससे खाद का वितरण शांतिपूर्वक हुआ। एक-एक बेग ही मिलने के कारण किसानो को कहते सुना कि यह तो ऊंट के मुंह में जीरा है।