खजूरी में देवनारायण छात्रावास प्रस्तावित, 2026–27 बजट में शामिल होने की संभावना
शक्करगढ़ विधानसभा क्षेत्र जहाजपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत खजूरी में देवनारायण योजनान्तर्गत छात्रावास खुलवाने की दिशा में अहम पहल सामने आई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार ने इस संबंध में औपचारिक पत्र जारी कर जानकारी दी है कि प्रस्ताव को बजट घोषणा वर्ष 2026-27 में शामिल करवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
विभाग द्वारा जारी पत्र में उल्लेख किया गया है कि विधायक गोपीचन्द मीणा द्वारा इस विषय में पूर्व में मुख्यमंत्री एवं सामाजिक न्याय मंत्री को पत्र लिखे गए थे। इन्हीं पत्रों के संदर्भ में विभाग ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र की आवश्यकता और राज्य सरकार की बजट उपलब्धता के अनुरूप छात्रावासों की घोषणा बजट में की जाती है।
गुर्जर समाज के समाजसेवी व अधिवक्ता रामस्वरूप गुर्जर ने बताया कि खजूरी में छात्रावास खोलने का प्रस्ताव वित्तीय सलाहकार, मुख्यालय को आवश्यक कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है, ताकि आगामी बजट में इसे शामिल किया जा सके। इससे क्षेत्र के देवनारायण योजनान्तर्गत आने वाले विद्यार्थियों को स्थानीय स्तर पर आवासीय सुविधा मिलने की संभावना बढ़ गई है।
ग्रामीणों और अभिभावकों में इस सूचना के बाद आशा जगी है कि छात्रावास खुलने से खजूरी एवं आसपास के गांवों के विद्यार्थियों को शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेंगे और उन्हें दूर-दराज के छात्रावासों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।