राज्य निर्वाचन आयोग का आदेश: चुनाव से पहले फील्ड अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर रोक
भीलवाड़ा। आगामी निकाय और पंचायत चुनाव को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य में तैनात फील्ड अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पर रोक लगा दी है। आयोग ने इसके साथ ही उन अधिकारियों को अपने पद से हटाने के निर्देश भी दिए हैं जो अपने गृह जिले या क्षेत्र में तैनात हैं।
आयोग के आदेश के अनुसार, गृह क्षेत्र में तैनात अधिकारियों को 28 फरवरी तक पद से हटाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, एक ही जगह 3 साल या उससे अधिक समय से तैनात अधिकारियों का ट्रांसफर किया जाएगा। इस संबंध में कट ऑफ डेट 30 अप्रैल निर्धारित की गई है।
ये आदेश कलेक्टर, एडीएम, एसडीएम, निकाय अधिकारी, थानाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों पर लागू होंगे। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा से प्रभावी होगा और चुनाव समाप्त होने तक लागू रहेगा।