खेड़ा का देवरा मंदिर पर जयकारों के साथ कलश स्थापना

Update: 2025-04-30 04:34 GMT
खेड़ा का देवरा मंदिर पर जयकारों के साथ कलश स्थापना
  • whatsapp icon


रायपुर  (विशाल वैष्णव) समीपवर्ती टुंगच गांव स्थित देवनारायण मंदिर (खेड़ा का देवरा) के शिखर पर मंगलवार को भव्य कलश स्थापना समारोह आयोजित किया गया। महंत सीताराम दास महाराज झड़ोल के सानिध्य और वेदी पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच शुभ मुहूर्त में मंदिर के गुंबज पर श्वेत संगमरमर से निर्मित कलश स्थापित किया गया।

इस पावन अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान देवनारायण के जयकारों से पूरे मंदिर परिसर को गुंजायमान कर दिया। वातावरण भक्तिमय हो उठा जब ड्रोन के माध्यम से पुष्प वर्षा की गई और महिलाओं ने मधुर मंगल गीत गाए। ढोल नगाड़ों की गूंज के साथ गांव के सर्वसमाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का यह मुख्य आकर्षण रहा।

कार्यक्रम के पूर्व दिवसों में विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए। पहले दिन भोज बगड़ावत का आयोजन किया गया, वहीं दूसरे दिन रात्रि जागरण में  भजन संध्या का आयोजन हुआ। इस भजन संध्या में प्रसिद्ध सुरलहरी लहरूदास वैष्णव ने अपने साथी कलाकारों के साथ भक्तिमय भजनों की शानदार प्रस्तुति दी, जिससे श्रद्धालु पूरी रात झूमते रहे।

तीन दिवसीय इस धार्मिक आयोजन के दौरान यज्ञ अनुष्ठान भी सम्पन्न हुआ, जिसमें भक्तों ने श्रद्धापूर्वक आहुतियां अर्पित कीं। कार्यक्रम का समापन  महाप्रसादी के वितरण के साथ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

Similar News