जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने किया जिला कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण

Update: 2025-05-23 06:38 GMT

भीलवाड़ा BHN- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के एक्शन प्लान के अनुसार आज अभय जैन (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), एवं  विशाल भार्गव - सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिला कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण किया।

जिला एवं सेशन न्यायाधीश  अभय जैन ने जेल अधीक्षक भैरू सिंह राठौड से बंदियो के स्वास्थय तथा उनको दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली एवं बंदियो की स्वास्थय संबधी शिकायत के त्वरीत समाधान हेतु निर्देशित किया एवं जेल परिसर में स्थित रसोईघर का भी निरीक्षण कर बंदियो को दिये जा रहे भोजन की गुणवता की भी जांच की गई।

जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने पुरूष एवं महिला बंदी बैकर का निरीक्षण किया एवं साफ सफाई रखने एवं किसी भी बंदी के अधिवक्ता नहीं होने पर वह विधिक सहायता हेतु निशुल्क अधिवक्ता हेतु आवेदन करने हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित किया ।

इस अवसर पर जेलर हिरा लाल , स्वीटी स्टेला,  उपस्थित थे ।

Similar News