मेजा बांध से छोड़ा गया नहर का पानी सड़क पर फैला, वाहन चालकों को हो रही परेशानी
भीलवाड़ा हलचल। मेजा बांध से सिंचाई के लिए नहर में छोड़ा गया पानी भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ सड़क मार्ग पर फैल गया है। इसके कारण इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर पानी भर जाने से आवागमन प्रभावित हो रहा है और हादसों की आशंका भी बनी हुई है।जानकारी के अनुसार मेजा बांध से हरणी दांथल, हलेड सहित आसपास के गांवों में सिंचाई के लिए मैदा से नहर के माध्यम से पानी पहुंचाया जाता है। लेकिन नहर की समय पर मरम्मत नहीं होने और कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी नहर से बाहर निकलकर सीधे सड़क और आसपास के क्षेत्र में फैल रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि नहर कई जगह से टूटी हुई है, जिससे बड़ी मात्रा में पानी की बर्बादी हो रही है। सड़क पर पानी फैलने से भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ मार्ग पर आने जाने वाले वाहन चालकों को खासा परेशान होना पड़ रहा है।
सिंचाई विभाग की ओर से नहर की मरम्मत और सफाई किए जाने की बातें तो कही जाती हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग नजर आ रही है। ग्रामीणों और वाहन चालकों ने मांग की है कि जल्द से जल्द नहर की मरम्मत कराई जाए, ताकि पानी की बर्बादी रुके और सड़क पर आवागमन सुचारू हो सके।