नववर्ष पर बापू नगर में स्नात्र पूजा का आयोजन

Update: 2026-01-01 16:34 GMT



भीलवाड़ा। नववर्ष के पावन अवसर पर बापू नगर स्थित श्री संभवनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर में विमलनाथ महिला मंडल की ओर से स्नात्र पूजा का आयोजन किया गया। धार्मिक वातावरण में संपन्न हुए इस आयोजन में महिलाओं ने श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा-अर्चना की।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में महिला मंडल की अध्यक्ष विजया महता, मंत्री विद्या भंडारी और उपाध्यक्ष संजीता बोरदिया सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहा। स्नात्र पूजा के दौरान मंदिर परिसर भक्ति भाव से सराबोर रहा और समाजजनों ने नववर्ष के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

Similar News