सड़क पार करते समय कार ने स्कूटी को टक्कर मारी, एक घायल

Update: 2026-01-01 17:16 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- नेशनल हाईवे 758 पर कुड़ी चौराहे के पास कानावतों का खेड़ा ( नोहरा ) से स्कूटी सवार सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी । जिससे स्कूटी सवार विष्णु सिंह पिता सबरूप सिंह निवासी कानावतो का खेड़ा ( नोहरा ) उम्र 50 वर्ष घायल हो गया । घायल का सवाईपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया । घायल के सिर में चोट एवम पैर फेक्चर हो गया । दुर्घटना में स्कूटी क्षति ग्रस्त हो गई, वही कार चालक कार को तेज रफ्तार से भगाकर ले गया ।।

Similar News