गोरा का खेड़ा में तेंदुए ने किया हमला बछड़े को मार डाला
By : राजकुमार माली
Update: 2025-04-29 08:39 GMT

भीलवाड़ा ।क्षेत्र के गोरा का खेड़ा गांव में महेंद्र जाट के बाडे में तेंदुआ ने बीती रात्रि में घुसकर के गाय के बछड़े को अपना शिकार बना डाला।
अध्यापक कालूलाल शर्मा ने बताया कि इस घटना से लोगों में डर का माहौल है प्रशासन से मांग की है कि सर्च ऑपरेशन चला करके तेंदुए को पकड़े ग्रामीणों को भय मुक्त करे।