महिला मंडल ने धूमधाम से मनाया तीज महोत्सव

भीलवाड़ा। सावन के पावन माह में मंगलवार को शास्त्री नगर न्यू हाउसिंग बोर्ड स्थित कान्हा निवास पर महिला मंडल की ओर से कजरी तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कई महिलाएं पारंपरिक परिधानों और गहनों से सुसज्जित होकर पहुंचीं।
एडवोकेट दिव्या पारीक ने बताया कि कार्यक्रम में महिलाओं ने दिनभर निर्जला व्रत रखा और संध्या समय चांद के दर्शन कर विधि-विधान से पूजा अर्चना की। पूजा के बाद भगवान शंकर-पार्वती एवं श्रीकृष्ण-राधा की प्रतिमाओं को श्रृंगार कर भोग अर्पित किया गया।
आयोजन में पारंपरिक गीतों, कजरी और लोकनृत्य की प्रस्तुतियों ने माहौल को भक्ति और उमंग से भर दिया। महिलाओं ने एक-दूसरे को तीज की शुभकामनाएं दीं और मिठाई एवं प्रसाद का वितरण किया।
मंडल की सदस्याओं ने बताया कि तीज पर्व महिलाओं के लिए खास महत्व रखता है, जो वैवाहिक जीवन में प्रेम, सौभाग्य और सुख-समृद्धि का प्रतीक है। पूजा करने के दौरान कई महिलाएं उपस्थित रही।

