भीलवाड़ा। मंडफिया स्टेशनों के बीच किलोमीटर 140/12 पर स्थित समपार फाटक संख्या 70, जिसे मंडफिया फाटक के नाम से जाना जाता है, रेलवे अंडरब्रिज के निर्माण पूर्ण होने के बाद स्थायी रूप से बंद कर दी जाएगी।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर, अशोक चौहान ने बताया कि अब इस फाटक से गुजरने वाले सड़क यातायात के लिए समपार फाटक संख्या 70 से मंडफिया स्टेशन की ओर 500 मीटर दूरी तक का मार्ग सुचारू रूप से खुला रहेगा। आम शहरवासी अब इस रास्ते का उपयोग आसानी से कर सकेंगे।