भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा की 'मंथन' बैठक: सनातन मूल्यों और जन सेवा पर जोर

By :  vijay
Update: 2025-07-13 15:31 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा की केंद्रीय गतिविधि संपर्क विभाग द्वारा रविवार को सांगानेर स्थित सिंदरी के बालाजी के सामने एक विशेष 'मंथन' बैठक का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्रीय संपर्क गतिविधि संयोजक गोविंद प्रसाद सोडाणी ने की, जिन्होंने सनातनी मूल्यों के प्रति निष्ठावान, सेवानिवृत्त और युवा दंपतियों से स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु जन जागरण में जुड़ने का आग्रह किया। जनसेवा के माध्यम से भारत को विश्व गुरु बनाने का आह्वान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघ चालक चांदमल सोमानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि शहर के 35 सेवाभावी संगठन जन समुदाय को अपने साथ जोड़ें, तो भारत निश्चित रूप से विश्व गुरु का स्थान प्राप्त कर सकेगा। इस बैठक में शिक्षाविद्, चिकित्सक, एडवोकेट, उद्योगपति, लेखाकार, और समाजसेवी सहित लगभग तीन दर्जन गणमान्य नागरिक एवं मातृशक्ति ने अपने अनुभव, विचार और स्वयं द्वारा की जा रही पहलों को साझा किया। बैठक में ओम सोनी ने प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना और जीवन ज्योति बीमा योजना से जुड़ने के बारे में जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी गोस्वामी ने कैंसर टीकाकरण और दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनवाकर उन्हें लाभान्वित करने पर जोर दिया। राजकुमार श्रीमाली ने बालकों को चरित्रवान बनाने के लिए बेहतर शिक्षा प्रदान करने की बात कही। डॉ. डीएल कास्ट ने संतुलित आहार के महत्व पर प्रकाश डाला। एडीपीसी शिक्षा डॉ. कल्पना शर्मा ने कचरा वेस्ट प्रबंधन के बारे में बताया। डॉ. अर्जुन वैष्णव ने 'सेवा परमो धर्म' के सिद्धांत को दोहराया। माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष अशोक भाई जी ने समाज के कमजोर वर्ग को शिक्षा ग्रहण करवा कर प्रतिभाओं को आगे लाने पर अपने विचार रखे। पर्यावरणविद केदार जागेटिया ने जल संरक्षण का महत्व बताया। सतीश भदादा ने विभिन्न योजनाओं को ग्रामीण शाखाओं तक पहुंचाकर लाभ दिलाने की बात कही। शिक्षाविद रामेश्वर बाल्दी, गजानंद बजाज, कैलाश खोईवाल, रवि जाजू, पल्लवी लढा, गौतम मेहता, पुरुषोत्तम गगरानी, नरेश जागेटिया, सोहनलाल लड्ढा, शांतिलाल जागेटिया, जितेंद्र शर्मा, आजाद शर्मा सहित अनेक व्यक्तियों ने भारत विकास परिषद से जुड़कर विभिन्न समाज वर्गों में कार्य करने का संकल्प लिया। समन्वय 'मंथन' बैठक में आगंतुकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया और उन्हें भारत माता की तस्वीर, स्लोगन, साहित्य, टेबल कैलेंडर सहित किट प्रदान किए गए। वंदे मातरम गीत के गायन के साथ बैठक का समापन हुआ। गणपति वीडियो संचालन के प्रांतीय संयोजक रजनीकांत आचार्य, शाखा संपर्क संयोजक सुमित जागेटिया और शाखा अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल ने परिषद की 36 वर्षों की इतिहास रथ यात्रा से सभी को अवगत कराया। बैठक में शहर समन्वयक श्याम कुमावत, हरगोविंद सोनी, श्रीलाल ईनानी, विभा जैन भी मौजूद थे। 

Similar News