भीलवाड़ा | सामाजिक सरोकार और फिजूलखर्ची रोकने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए आदि गौड़ ब्राह्मण समाज का भव्य सामूहिक विवाह समारोह आगामी 6 फरवरी 2026 को जोधपुर में आयोजित होने जा रहा है। इस संबंध में आज आजाद नगर स्थित ऋषि भवन में आदि गौड़ ब्राह्मण सभा न्यास, भीलवाड़ा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
पूर्णतः निशुल्क होगा आयोजन
न्यास प्रवक्ता दीपक गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन गौड़ ब्राह्मण महासभा संस्थान, जोधपुर और सेठ दाऊ दयाल कंवर राम डागा चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। जोधपुर के डाली बाई सर्किल स्थित अमृतम पैलेस में होने वाले इस समारोह में समाज के 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। खास बात यह है कि यह पूरा विवाह समारोह समाज के लिए पूर्णतः निशुल्क रहेगा।
भीलवाड़ा के जोड़ों का बढ़ाया उत्साह
बैठक के दौरान न्यास के अध्यक्ष श्री श्याम सुन्दर तिवाड़ी सहित अन्य न्यासियों और कार्यसमिति सदस्यों ने भीलवाड़ा से इस समारोह में सम्मिलित होने वाले जोड़ों का उत्साहवर्धन किया। न्यास अध्यक्ष ने कहा कि सामूहिक विवाह जैसे आयोजनों से समाज में शादियों में होने वाले भारी खर्च से बचा जा सकता है, जो मध्यमवर्गीय परिवारों पर आर्थिक बोझ कम करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है।
आभार और उपस्थिति
समाज के पदाधिकारियों ने इस भव्य आयोजन के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश गौड़ और डॉ. हनुमान प्रसाद गौड़ का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री प्रशांत सुरोलिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर समाज के अनेक प्रबुद्ध सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
समाचार प्रेषक: प्रेम कुमार गढवाल (भीलवाड़ा हलचल)
विज्ञापन एवं संपर्क: विजय गढवाल (6377364129)
कार्यालय: कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी, भीलवाड़ा।
व्हाट्सएप: 9829041455
फोन: 7737741455
