विधायक खंडेलवाल ने बोर्ड परीक्षा देने वाले विधार्थियों को दी शुभकामना, बोले करायेगे अयोध्या धाम की निःशुल्क हवाई यात्रा

Update: 2025-03-02 15:15 GMT

लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा कस्बे में रविवार को स्थित रामदेव मंदिर पर मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने बताया कि आगामी 7 मार्च 2025 से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 एवं 12 की परीक्षा शुरू होने वाली है। जिसको लेकर सभी विद्यार्थियों को मेरी तरफ से आने वाली राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं के लिए दिल से शुभकामनाएं। खूब मन लगाकर पढ़ाई करो और अच्छे नंबर लाकर अपने माता - पिता, गुरुजनों और क्षेत्र का नाम रोशन करो। मेरी ओर से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्राओं के लिए खास उपहार हैं कि 12 वीं बोर्ड परीक्षा में जो छात्राएं 90% से अधिक अंक लाएंगी, उन्हें, मेरे द्वारा कराई जाएगी। आप हमेशा आगे बढ़ो, खूब तरक्की करो, यही मेरी शुभकामनाएं हैं। इस अवसर पर लाडपुरा विद्यालय बालिका द्वारा विधायक खंडेलवाल का सम्मान किया गया। इस मौके पर विधायक गोपाल खण्डेलवाल, विधानसभा संयोजक अनिल पारीक, मंडल अध्यक्ष हरि लाल जाट, नगर अध्यक्ष अशोक, नगर शक्ति केन्द्र प्रभारी मनोज सनाढ्य, प्रधान प्रत्याशी सत्य नारायण मेवाड़ा, शक्ति केन्द्र संयोजक मोहन सिंह शक्तावत, गोशाला अध्यक्ष नारायण लाल जोशी, मुकेश, व्यास संतोष मेवाड़ा, कस्तूर चंद खटीक, देवी लाल धाकड़, माधुलाल धाकड़, प्यार चंद मीणा, भेरू तेली, कालू पुरी, ऊंकार गुर्जर, सहित छात्राये व ग्रामीण उपस्थित थे।

Similar News