श्री बाबाधाम पर सजा माँ का दरबार
भीलवाड़ा -मेवाड़ की पवित्र पावन धरती पर औद्योगिक व धर्म नगरी भीलवाड़ा में श्रद्धा आस्था व सबूरी का प्रतीक माँ अन्नपूर्णा श्री बाबाधाम शक्तिपीठ पर विशेष नवरात्रा महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत शक्तिपीठ को मनोरम लाईटों, झण्डियों, चुन्नर, डेकोरेशन रंग बिरंगी झिलमिलाती फरियों व फूलों से सजावट की गयी तथा मां के दरबार में यज्ञ शाला को सुज्जित किया गया तथा व्यवस्थित ढ़ंग से सभी भक्तजनों को दर्शन हो सके ऐसी व्यवस्था श्री बाबाधाम परिवार के सेवादारों द्वारा की गयी।
दिनांक 03.10.2024 गुरूवार को 10.15 बजे से श्री बाबाधाम के पं. योगेन्द्र शर्मा, पं. शिवप्रकाश जोशी, पं. गोविन्द गौतम द्वारा मंत्रोच्चारण व विधी विधान के साथ हवन पूजन होगा और घट स्थापना की जायेगी। नवरात्रा महोत्सव में प्रतिदिन सुबह 7.15 बजे आरती होगी। उसके बाद प्रातः 9.15 बजे श्री बाबाधाम के आचार्य श्री योगेन्द्र जी शर्मा, आचार्य पं. श्री शिवप्रकाश जोशी व अन्य पण्डितांे के द्वारा मंत्रोच्चारण द्वारा हवन पूजन व आहूतियां प्रतिदिन की जायेगी।
नवरात्रा में प्रतिदिन माताजी का विशेष अलग-अलग श्रृंगार किया जायेगा। महाआरती में माताजी का विशेष आशीर्वाद रहता है जिससे हर भक्त की मनोकामना सच्चे मन से करने पर इस आरती मंे पूर्ण होती हैं। इस नवरात्रा महोत्सव में सांयकाल 7.15 बजे महाआरती होगी। सांयकाल आरती के बाद प्रतिदिन गरबा नृत्य माँ के दरबार में होगा। पूरे मंदिर प्रांगण व मंदिर के बाहर तक भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहेगें। आरती के बाद मेहन्दी लेने वाले भक्तों की भी कतार रहेगी। भक्तों की जोड़े से (पति-पत्नि) संतान प्राप्ति के लिये गोद भरी जायेगी। उसके बाद तलवार का झाड़ा लगाया जायेगा। श्री बाबाधाम की चुटकी (भभूत) व अखण्ड ज्योत के घी से शारीरिक व मानसिक कष्टों से मुक्ति मिलती है। हजारों भक्तों के श्री मां अन्नपूर्णा वैष्णो देवी के ज्योत का घी दिया जायेगा। प्रतिदिन आरती से सभी भक्तजन नवरात्रा में विशेष महाआरती मंे सभी धर्मप्रेमी सादर आमंत्रित है।