भीलवाड़ा -मुस्लिम सद्भाव सेवा समिति की एक आवश्यक मीटिंग गजाधर मानसिंहका धर्मशाला में जगदीश मानसिंहका की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करके कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों पर गोली चलाकर 26 लोगों को मौत के घाट उतारने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई, साथ ही ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिले जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रपति से मांग की गई।
मीटिंग में सदर हाजी शरीफ खां पठान, रमजान सौरगर, ज्ञानमल खटीक, रियाज पठान, प्रणवीर चौधरी, फखरूद्दीन काजी, सलामुद्दीन पठान, कलीम काजी, कवि रविराज, सलाम भाई सहित कई लोग मौजूद रहे।