शहर में चौराहों का नव निर्माण व जीर्णोद्धार तय मापदण्ड अनुसार हो : विधायक कोठारी

By :  vijay
Update: 2025-04-27 16:21 GMT
शहर में चौराहों का नव निर्माण व जीर्णोद्धार तय मापदण्ड अनुसार हो : विधायक कोठारी
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। शहर के विभिन्न चौराहों पर बने सर्किल के संबंध में शहर विधायक अशोक कोठारी ने जिला कलेक्टर को लिखा पत्र। शहर में चौराहों पर निर्माण का मुख्य उद्देश्य सौंदर्यता को बढ़ाना और ट्रैफिक के डाइवर्जन का होता है परंतु बिना मापदंड व सर्वे के बने हुए सर्किल चुनोतियो का विषय है। काफी समय से शहर में कई सर्किल ऐसे बने हुए है जिनसे सौंदर्यता के साथ साथ ट्रैफिक भी प्रभावित हो रहा है। वर्तमान में शहर को सरकार ने बजट में ग्रीन एंड क्लीन सिटी की सौगात दी थी, जिसको ध्यान में रखते हुए नए सर्किलों का निर्माण तय मापदंड के अनुसार ही करवाना चाहिए, क्योंकि पुराने सर्किल में पैराफेरी वाली रोड छोटी और सर्किल काफी बड़े हैं। शहर में कई जगह तो सर्किल रोड के मध्य न होते हुए साइड में स्थित हैं, जिससे ट्रैफिक को गलत दिशा से मुड़ना पड़ रहा है और सर्किल के एक तरफ की सड़क चौड़ी और दूसरी तरफ की सड़क सकड़ी है, जिससे ट्रैफिक और सौंदर्य दोनों प्रभावित होते है। शहर में भी कुछ ऐसे सर्किल है जो मापदंड अनुसार नहीं बने होकर अव्यवस्थित रूप से बने हुए है, इनमें मुख्यतः शास्त्रीनगर में आई होप के सामने वाला सर्किल, रोडवेज बस स्टैंड वाला सर्किल, गोल प्याऊ वाला सर्कल, बस स्टैंड वाले सर्किल पर तो यातायात पुलिस ने अस्थाई रूप से बेरिकेड लगाकर सर्किल को बड़ा और व्यवस्थित कर रखा है। जिन सर्किलों में गार्डन बने हुए हैं उनका चौड़ा होना तो उचित है लेकिन जो सर्किल शहर के मध्य हैं और जहाँ ट्रैफिक की अधिकता है वहाँ पर अनावश्यक रूप से सर्किल का चौडा करना ट्रैफिक जाम और दुर्घटना का मुख्य कारण बन रहे हैं। किसी भी सर्किल निर्माण के समय सर्किल के चारों तरफ की रोडों का उचित रूप से बराबर चौड़ा होना और सर्किल का रोड के मध्य स्थित होना सबसे महत्वपूर्ण मापदण्ड है, लेकिन शहर में सर्किल के एक तरफ रोड छोटी और दूसरी तरफ रोड चौड़ी है जो शहर की सौन्दर्यता के साथ-साथ यातायात को भी प्रभावित कर रही है। इसी के साथ कई सर्किल रखरखाव के अभाव में टूटते जा रहे हैं। इन सभी विषयों का समाधान आवश्यक है। 

Tags:    

Similar News