जिला कलेक्टर के निर्देशन में पर्यावरण संरक्षण हेतु जिले में प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की नवीन पहल

भीलवाड़ा| जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक नवीन पहल की शुरुआत की गई है जिसमें राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के क्षेत्रीय कार्यालय के साथ सहयोग किया जा रहा है।मार्च 2025 के दौरान भीलवाड़ा के आम नागरिकों ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में विभिन्न पहल की हैं।
"हरियाली के साथ सेल्फी" थीम पर आधारित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को 40 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई। चयन समिति द्वारा उचित जांच के बाद दो सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया गया जिनके नाम वंदना नवल निवासी आरसी व्यास कॉलोनी तथा योगेश दाधीच हैं।
मंगलवार को जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उनके नेक काम को जारी रखने के लिए प्रेरित किया। इसी के साथ उन्होंने भीलवाड़ा के नागरिकों से राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा शुरू की गई नवीन पहल में भाग लेने की अपील की, जिसमें मिशन लाइफ अभियान के तहत मासिक थीम जारी किए जा रहे हैं और जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित और पुरस्कृत किए जाने का अवसर प्राप्त किया जा सकता है।
इस महीने की थीम "ऊर्जा संरक्षण" है और प्रविष्टियाँ innovationrspcbbhilwara@gmail.com पर 25 मई तक भेजी जा सकती हैं |