कोटा बाईपास पर नई सड़क पांच दिन में धंसी, निकाय की लापरवाही उजागर

Update: 2025-11-04 17:48 GMT

 भीलवाड़ा । कोटा में बेटी गौरव उद्यान के पास बाईपास सड़क का हिस्सा लगभग चार से पांच फुट तक धंस गया है। यह सड़क दीपावली से पहले नगर निकाय द्वारा बनाई गई थी, लेकिन महज पांच से सात दिन में ही धंसने लगी। इससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। आसपास के लोगों ने खुद ही कांटे डालकर राहगीरों को सतर्क किया है ताकि कोई हादसा न हो।

Similar News