शिक्षा नीति 2020 के 5 वर्ष पूर्ण होने पर “नीति से परिवर्तन तक“ विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन

By :  vijay
Update: 2025-08-05 17:47 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा,। सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान उच्च शिक्षा के बैनर तले राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के 5 वर्ष पूर्ण होने पर “नीति से परिवर्तन तक“ विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और मुख्य वक्ता प्रो. (डॉ.) बी.एल. जागेटिया रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रो. सावन कुमार जांगिड़ ने की।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. प्रतिभा राव ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का परिचय छात्राओं से करवाते हुए इसके विभिन्न आयामों यथा यथा सेमेस्टर प्रणाली ए, बी, सी, बहु प्रवेश व बहु निर्गम) व्यावसायिक शिक्षा आदि पर प्रकाश डाला।

मुख्य वक्ता प्रो. (डॉ.) जागेटिया ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अभी तक क्या उपलब्धियां रही है। भविष्य में इसके कौनसे -कौनसे प्रावधान लागु होने है, और इनके मार्ग में कौनसी बाधाए आ सकती है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में भले ही संसाधनों के अभाव में इसे पूर्णतः लागु करने में समस्याएं आ रही है लेकिन आगे चलकर यह हमारी अर्थव्यवस्था को विश्व की शीर्ष अर्थव्यवस्था बनाने में सबसे कारगर नीति सिद्ध होगी।

कार्यक्रम में उद्बोधन देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. सावन कुमार जांगिड़ ने नीति में निहित व्यावसायिक शिक्षा, समावेशी शिक्षा, स्वरोजगार, शोध की महता, और अच्छे नागरिक बनने में नीति की महता पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य सूर्य प्रकाश पारीक ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।

Tags:    

Similar News