सांवलिया सेठ के बद्रीनाथ की तर्ज पर पट खुलने के बाद हुए दिव्य दर्शन, उमड़ा भक्ति का सागर

By :  vijay
Update: 2025-04-30 08:26 GMT
सांवलिया सेठ के बद्रीनाथ की तर्ज पर पट खुलने के बाद हुए दिव्य दर्शन, उमड़ा भक्ति का सागर
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा, । श्री सांवलिया सेठ मंदिर समिति, नौगांवा द्वारा आज नौगांवा स्थित सांवलिया सेठ मंदिर में भगवान परशुराम की जयंती और अक्षय तृतीया का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंदिर समिति के महामंत्री कैलाश डाड ने बताया कि परशुराम जयंती के अवसर पर भगवान सांवलिया सेठ का मनमोहक परशुराम स्वरूप में भव्य श्रृंगार किया गया, जिसे देखकर भक्तगण भावविभोर हो उठे। इसके साथ ही, अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर बुधवार को मंदिर के पट बद्रीनाथ धाम की तर्ज पर खोले गए। मंदिर को विशेष रूप से फूलों के बंगले से सजाया गया था, जिसमें भगवान बद्रीनाथ के स्वरूप के दर्शन पाकर श्रद्धालु अत्यंत प्रसन्न हुए। सुनील नवाल व श्रवण सेन ने बताया कि इस विशेष अवसर पर भगवान को मिश्री का भोग अर्पित किया गया और भव्य आरती का आयोजन किया गया। दिनभर मंदिर परिसर में भक्तों का तांता लगा रहा और सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।

मंदिर की इस आकर्षक सजावट में इंदौर के कुशल कारीगरों के साथ-साथ मंदिर के पुजारी दीपक व आनंद पाराशर और सोनू सेन ने अपना विशेष योगदान दिया, जिसकी सभी ने सराहना की। यह पर्व नौगांवा और आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर रहा, जिसमें उन्होंने बड़ी संख्या में भाग लेकर भगवान सांवलिया सेठ और भगवान परशुराम का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर में 11 मई को नृसिंह जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। हिरणकश्यप की झांकी पूरे गांव में घर-घर जाएगी

Tags:    

Similar News