पेयजल के लिए डाली गई पाइप लाइन का विरोध

By :  vijay
Update: 2025-08-04 18:12 GMT
पेयजल के लिए डाली गई पाइप लाइन का विरोध
  • whatsapp icon


आकोला (रमेश चंद्र डाड)

वार्डपंच शिव शंकर अहीर ने बताया एचडी के द्वारा बरूदनी से नया कुआ और नला का कुआं पेयजल योजना के तहत पाइप लाइन डाली गई जो नया कुआं से बिछोर रोड के किनारे पीडब्ल्यूडी के रोड के शोल्डर पर लाइन को डाली गयी सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है लाइन को नला का कुआं ले जा रहे हैं जब भी रोड बनेगा और बड़े वहान निकलेंगे यह लाइन दब जाएगी टूट जाएगी महत्वपूर्ण योजना का दुरुपयोग कर रहे हैं कोई कहने वाला और कोई सुनने वाला नहीं है बहुत गलत हो रहा है मोके पर गोपाल लाल पटेल विष्णु अहीर शकरलाल धोबी चंद्रशेखर अहीर आदि उपस्थित थे

Tags:    

Similar News