हमीरगढ़ इको पार्क में शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन

Update: 2024-09-15 14:14 GMT
हमीरगढ़ इको पार्क में शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा| संगम यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं द्वारा हमीरगढ़ इको पार्क में पादपो व जंतुओं का विस्तृत अध्ययन किया गया| एक दिवसीय भ्रमण का आरंभ संस्था के स्कूल आफ बेसिक एंड अप्लाइड साइंस के डीन प्रोफेसर डॉ प्रीती मेहता द्वारा किया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को फील्ड में प्रैक्टिकल वर्क करने पर जोर दिया|रिसर्च स्कॉलर जयंत शर्मा, श्रेया शेखावत तरंग ओझा ने कई एंडेंजर्ड वर थ्रेटेनेड पादप प्रजातियों का संग्रहण किया। यह पादप प्रजातियां पहली बार इस क्षेत्र से एकत्रित की गई है जिसके सैंपल को लेबोरेटरी में टैक्सनॉमिक पद्धति के आधार पर अध्ययन किया जाएगा। डॉ मनोज जोशी ने एमएससी जूलॉजी के विद्यार्थियों को कई प्रकार के इंसेंट की प्रजातियां का अध्ययन करवाया तथा साथ ही उनके नमूने भी एकत्रित किये। 

Similar News