एक पेड़ मां के नाम " के तहत पौधारोपण किया

भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) अध्यापक नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं का भविष्य निर्माता होता है ऐसे में अध्यापकों को चाहिए कि विद्यालय में बालक बालिकाओ के साथ शिक्षण कार्य में रुचि रखकर छोटे-छोटे बालक बालिकाओं को खेल-खेल में शिक्षा ग्रहण करवाये ताकि बालक पढ़ लिखकर अपना भविष्य बना सके और विद्यालय में संचालित प्रत्येक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियो को भाग लेना चाहिए जिससे कि बालक का सर्वांगीण विकास हो । उक्त विचार सोमवार को रूपलाल सोमाणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भगवानपुरा में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "एक पेड़ मां के नाम " के तहत पौधारोपण करने एवं कक्षा 1 में नवीन प्रवेश लेने वाले बालक बालिकाओं का तिलक लगाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इस अवसर पर अतिथियो द्वारा नवप्रवेशित विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित करने के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मदन भंडारी ने बालक बालिकाओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालय में अनेक प्रकार की योजनाएं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है जैसे मिड डे मील ,निशुल्क पाठ्य पुस्तक व कार्य पुतिका वितरण, ट्रांसपोर्ट वाउचर, निशुल्क विद्यालय पोशाक , छात्रवृति आदि शामिल हैं ।राज्य सरकार की इन योजनाओं का लाभ जरूरतमंद बालक बालिकाओं को मिलना चाहिए, इसी के साथ सरकारी विद्यालयों में अनुभवी व प्रशिक्षित शिक्षक शिक्षिकाओ द्वारा अध्यापन कार्य करवाया जाता है अतःग्रामीणों को चाहिए कि अधिक से अधिक सरकारी विद्यालयों में बालक बालिकाओं को प्रवेश दिलाए । कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रधानाचार्य एवं पीईईओ अमित पुरोहित ने भामाशाह का स्वागत करते हुए विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी एवं उपस्थित अतिथियों ने विद्यालय परिसर में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "एक पौधा मां के नाम " के तहत पौधारोपण भी किया गया । प्रधानाचार्य अमित पुरोहित ने कहा कि पौधा लगाना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि उसकी रक्षा एवं सुरक्षा करना महत्वपूर्ण कार्य हैं इस अवसर पर विद्यालय परिवार के शब्बीर मोहम्मद ,गायत्री दाधीच , सीता सुनार, संजय खटीक, पूजा पंवार एवं संपूर्ण विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे ।