जन अधिकार मंच के जिला प्रवक्ता बने कवि दिलखुश राव सुरास
रायपुर (विशाल वैष्णव) भीलवाड़ा जन अधिकार मंच राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष गौरव जीनगर भीलवाड़ा के निर्देश पर जिलाध्यक्ष शम्भु लाल कीर ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए रायपुर क्षेत्र के सुरास निवासी कवि दिलखुश राव सुरास को जन अधिकार मंच भीलवाड़ा के जिला प्रवक्ता पद पर नियुक्ति प्रदान की । कवि दिलखुश राव सुरास पूर्व मे भी विभिन्न संगठनों मे दायित्व निर्वहन करते हुए महती भूमिका निभा चुके है । इनकी सोशल मीडिया पर सक्रियता, क्षेत्र मे जमीनी स्तर पर बेबाकी से कार्य करने की शैली और व्यवहारकुशलता से इन्होने यह मुकाम हासिल किया है । दिलखुश राव का कहना है कि एक साहसी कदम कोई भी चक्रव्यूह तोड़ सकता है इसलिए इंसान को हर क्षेत्र मे साहसी बने रहना चाहिए । उन्होने यह भी कहा है कि संगठन मे शक्ति होती है और वो संगठन मे कार्य करते हुए आमजन की परेशानियों को प्रमुखता से उठाते हुए उनका समाधान कराने मे कोई कोर कसर नही छोड़ेंगे ।