स्पेशल ट्रेन से 1120 यात्रियों का जत्था सम्मेद शिखर तीर्थ रवाना

Update: 2026-01-13 12:08 GMT

रायपुर/ जैन धर्म के प्रमुख तीर्थ सम्मेद शिखर की आध्यात्मिक यात्रा को लेकर तीर्थ यात्रियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है/ सूरत रेलवे स्टेशन से मंगलवार को दोपहर 1:41 बजे जैसे ही समाजसेवी नरेंद्रकुमार मेहता एवं उनके परिजनों ने हरी झंडी दिखाई तो पूरा रेलवे स्टेशन परिसर पार्श्वनाथ भगवान की जय नेमिनाथ भगवान की जय महावीर स्वामी की जय के जयकारो से गूंजायमान हो गया/ वही दूसरी और महिलाओ के मंगल गीतो से पुरा परिसर भक्तिमय हो गया स्पेशल ट्रेन की रवानगी से पूर्व रेलवे स्टेशन परिसर में सुबह से ही यात्रा को लेकर उत्सव जैसा माहौल बना हुआ था/ 

सूरत का जैन समाज व भामाशाह बाबूलाल मांडोत सोडास शांतिलाल कोठारी देवरिया मंगलमय यात्रा की कामना कर रहे थे आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रकाश पोरवाड़ ने बताया कि स्पेशल ट्रेन में कुल 1120 तीर्थ यात्री शामिल हैं/ जिनमें भीलवाड़ा जिले के रायपुर कोशीथल गंगापुर मांडलगढ़ के अलावा गुजरात महाराष्ट्र कर्नाटक सहित विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु भाग ले रहे हैं यात्रा के दौरान सम्मेद शिखर में दर्शन-पूजन के साथ आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा/  

यात्रा कार्यक्रम के तहत 15 जनवरी को तीर्थ यात्री अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन करेंगे जिससे यह यात्रा और अधिक आध्यात्मिक व स्मरणीय बन जाएगी यात्रा में सम्मेद शिखर से पूर्व पावापुरी लछुआड़ गुणिया जी कुंडलपुर राजगीरी आदि जैन तीर्थ स्थलो का दर्शन लाभ मिलेगा/

जैन समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि यह यात्रा सामूहिक साधना, अनुशासन और सेवा भावना का सुंदर उदाहरण है समस्त यात्रियों की सुरक्षित, सुखद एवं मंगलमय यात्रा की कामना के साथ समाज ने एकजुट होकर इस आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया है इस दौरान लिंबायत विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता पाटिल, भाजपा सुरत शहर अध्यक्ष जयेश पटेल, सूरत रेलवे के छोटू पाटिल, सुवालाल पोखरणा, बाबूलाल मेहता, किशोर बिंदल, गोपाल मेहता, महेशचंद्र सुखलेचा, दिनेश आंचलिया, नरेंद्रसिंह कोठारी, घेवरचंद बाबेल सहित सैकड़ो की संख्या में समाजजन उपस्थित रहे/

Similar News