भगवानपुरा में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास से मनाया

भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) रक्षाबंधन का पर्व भाई बहन के त्यौहार का प्रतीक है और इसे भाई बहन के अटूट प्रेम और विश्वास के रूप में मनाया जाता है । विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बालक बालिकाएं एक दूसरे के भाई-बहन होते हैं इसी परंपरा को कायम रखते हुए आज सर्वोदय बाल विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवानपुरा में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय में अध्यनरत सभी बालिकाओ ने बालको की कलाई पर राखी के रूप में रक्षा सूत्र बांधकर त्योहार को मनाया । उक्त विचार सोमवार को विद्यालय के संस्था प्रधान शिवराज शर्मा ने छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुए व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि भाई हमेशा बहन की रक्षा के लिए दृढ़संकल्पित होता है ऐसे में बहन का भी भाई के प्रति अटूट प्रेम का यह त्यौहार पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जाता है।रिसेप्शन पर विभिन्न बालक बालिकाओं ने त्योहार विषय पर अपने विचार प्रकट किया साथ ही विद्यालय परिवार के पार्वती पाराशर, सीमा सेन , सुशीला सेन, कान्ता सेन, दुर्गा सोनी, शारदा शर्मा, दीपीका पंवार, रानु कंवर, टीना लोहार समेत कई उपस्थित थे।



