एग्जाम को लेकर चाक चौबंद तैयारियां: REET का काउंटडाउन शुरू, बसों-रेलों में जुटने लगे अभ्यर्थी:

Update: 2025-02-26 17:35 GMT

 भीलवाड़ा रा जस्थान में रीट परीक्षा का काउंटडाउन शुरू हो गया है। अलग-अलग जिलों से एग्जाम देने  भीलवाड़ा आ रहे  व्ही यहां  से स्टूडेंट्स अपने जिलों से आवंटित सेंटर के लिए निकल गए हैं। रेलवे और  बस स्टैंड पर कैंडिडेट की भीड़ देखने को मिली।  बाहर से  आए अभ्यर्थियों ने रेलवे स्टेशन पर डेरा जमाया है।अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की तैयारी जिले में पूरी हो चुकी है।कल दो पारियों में होने वाले एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स का भीलवाड़ा में आना और जिले से बाहर अपने सेंटर पर एग्जाम देने के लिए भीलवाड़ा से जाना शुरू हो चुका है। रोडवेज बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर स्टूडेंट का आना जाना लगा हुआ है। दोनों जगह पर शिक्षा विभाग की ओर से हेल्प डेस्क बनाई गई है,जहां स्टूडेंट्स को रीट एग्जाम से रिलेटेड गाइड किया जा रहा है।

हेल्प डेस्क पर स्टूडेंट्स को उनके सेंटर के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है साथ ही किसी स्टूडेंट को कन्वेंस नहीं मिलने की स्थिति में उन्हें सेंटर तक भिजवाया भी जा रहा है । जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया दे दिया है। जिला कलेक्टर कार्यालय के स्ट्रांग रूम में एग्जाम पेपर को कड़ी सिक्योरिटी के बीच रखवाया गया है। इन्हें लाने ले जाने के लिए व्यापक संख्या में फोर व्हीलर एक्वायर किए गए हैं। जिन्हें जीपीएस की मदद से ट्रैक भी किया जा सकेगा।

भीलवाड़ा जिले में परीक्षा केंद्रों और परीक्षार्थियों की जानकारी:

27 फरवरी गुरुवार को प्रथम शिफ्ट में प्रातः 10 बजे से अपराह्न 12.30 बजे तक:

- 34 राजकीय परीक्षा केंद्र

- 17 निजी परीक्षा केंद्र

- कुल 51 परीक्षा केंद्र

- 14,256 परीक्षार्थी

27 फरवरी को द्वितीय शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से अपराह्न 5.30 बजे तक:

- 34 राजकीय परीक्षा केंद्र

- 11 निजी परीक्षा केंद्र

- कुल 45 परीक्षा केंद्र

- 12,864 परीक्षार्थी

28 फरवरी को तृतीय शिफ्ट में प्रातः 10 बजे से अपराह्न 12.30 बजे तक:

- 34 राजकीय परीक्षा केंद्र

- 17 निजी परीक्षा केंद्र

- कुल 51 परीक्षा केंद्र

- 14,232 परीक्षार्थी

कुल 3 पारियों में:

- 41,352 परीक्षार्थी बैठेंगे।

अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश:

✔️ सभी अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र, आधार कार्ड (मूल और एक प्रति) एवं एक पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से साथ लाएं।

✔️ परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है।

✔️ परीक्षा केंद्र का गेट परीक्षा समय से 1 घंटा पहले बंद कर दिया जाएगा, जिसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

प्रदेशभर में शिक्षक बनने के लिए कल से 14 लाख से (27 और 28 फरवरी) ज्यादा अभ्यर्थी पात्रता परीक्षा में हिस्सा लेंगे। शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के 41 जिलों में 1 हजार 731 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटर पर 2 दिन में तीन पारियों में रीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इनमें 1 लाख 14 हजार 696 अभ्यर्थी वो भी शामिल हैं, जिन्होंने लेवल-1 और लेवल-2 दोनों के लिए आवेदन किया है।

Similar News