श्री साब्लेश्वर महादेव पर हवन में दी आहुतियां प्राण प्रतिष्ठा, मूर्ति स्थापना

Update: 2025-02-26 17:10 GMT

लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) डामटी बांध स्थित भड़क नदी के किनारे भगवान श्री साबलेश्वर महादेव मन्दिर पर पूर्व विधायक बाऊजी स्व.भवरलाल जोशी की सप्रेरणा से नवनिर्मित मन्दिर उद्यापन एवं शिव परिवार प्रतिष्ठा महोत्सव एवं पंच कुण्डात्मक महायज्ञ को लेकर नंदकिशोर सनाढ्य के  सानिध्य में भगवान शिव का   दिव्य मंदिर के नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत अखंड पंच कुण्डीय यज्ञ  में भगवान शिव के  मंत्रों की पवित्र आहुतियां लगा दीपदान कर शुभारंभ किया।  शोभायात्रा निकाली जो मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होती डामटी बांध स्थित साबलेश्वर महादेव के नवनिर्मित मंदिर के स्थान पर पहुंची। इस दौरान गुलाब की पंखुड़ियां से जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का अभिनंदन किया।  । रात्रि जागरण में साब्लेश्वर महादेव पर लाडपुरा श्याम मित्र मंडल व ग्रामीणों के सहयोग से भजन संध्या का आयोजन किया गया।   भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु ने भाग लिया। भजन कलाकारों का स्वागत नंदकिशोर सनाढ्य, जोगणियां माता अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी एवं श्याम मित्र मंडल द्वारा किया गया।  नवनिर्मित भगवान शिव का अलौकिक दिव्य मंदिर में महा शिवरात्रि पर भगवान महादेव नये मंदिर में विराजमान हुए। आयोजक मण्डल के समाजसेवी नंदकिशोर सनाढ्य ने बताया कि बुधवार को साबलेश्वर महादेव मन्दिर उद्यान कार्यक्रम में श्रीराम कृष्ण कल्कि शक्ति महायज्ञ श्री बानोड़ा बालाजी पंडित कैलाश चन्द्र शर्मा एवं यज्ञ आचार्य पण्डित मदन लाल कांटिया पंडित नारायण लाल द्वारा बुधवार को हवन पूजन, प्राण प्रतिष्ठा, मूर्ति स्थापना, कलशारोहण एवं पूर्णाहुति दोपहर 12.15 बजे से कार्यक्रम को आयोजित पंच कुण्डीय यज्ञ की मंत्रोचार से शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात दोपहर 1.15 बजे छप्पनभोग की झांकी सजा महाआरती कर छप्पन भोग, प्रसाद वितरण किया गया।  



 


Similar News