कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी और देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना की संशोधित अंतरिम सूची जारी

Update: 2025-05-12 12:17 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाडा। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर द्वारा सत्र 2024-25 की कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना और देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना की संशोधित अंतरिम सूची जारी की गई है। जिसका अवलोकन https://hte.rajasthan.gov.in पर किया जा सकता है।

नोडल महाविद्यालय सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सावन कुमार जांगिड़ ने बताया कि छात्राओं के आवेदन में योजना का विभाग, प्राप्तांक प्रतिशत, अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण (12वीं), संकाय, विद्यालय का प्रकार/बोर्ड एवं विमुक्त घुमंतू तथा अर्ध घुमंतु श्रेणी में परिवर्तन के संबंध में यदि किसी प्राचार्य, छात्र, अभिभावक, संबंधित विभाग या अन्य किसी को आपत्ति, संशोधन है, तो वो 15 मई 2025 को दोपहर 2 बजे तक लिखित में संबंधित महाविद्यालय /विद्यालय के प्राचार्य को निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करें। इस तिथि के पश्चात प्राप्त किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

Tags:    

Similar News