मांडलगढ़ महावीर सेन क्षेत्र के रामपुरिया गांव की एक बुजुर्ग महिला की पानी खींचते समय पैर फिसलने से कुएं गिरने से हो गई मांडलगढ़ पुलिस ने बताया कि रामपुरिया निवासी नानी देवी 65 सांवता मीणा बकरियां चराने गई थी बकरियां घर लौट आई लेकिन नानी देवी नहीं लौटी एैसे में परिजन उसकी तलाश करते हुये खेत पर गये जहां नानी देवी के कुएं में गिरने का पता चला इसके बाद ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने नानी का शव कुएं से निकाला और मांडलगढ़ अस्पताल ले गये जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया ।