बुजुर्ग महिला की कुएं में गिरने से मौत

Update: 2025-05-15 14:12 GMT

मांडलगढ़ महावीर सेन क्षेत्र के रामपुरिया गांव की एक बुजुर्ग महिला की पानी खींचते समय पैर फिसलने से कुएं गिरने से हो गई मांडलगढ़ पुलिस ने बताया कि रामपुरिया निवासी नानी देवी 65 सांवता मीणा बकरियां चराने गई थी बकरियां घर लौट आई लेकिन नानी देवी नहीं लौटी एैसे में परिजन उसकी तलाश करते हुये खेत पर गये जहां नानी देवी के कुएं में गिरने का पता चला इसके बाद ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने नानी का शव कुएं से निकाला और मांडलगढ़ अस्पताल ले गये जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया ।

Tags:    

Similar News