दो बसें टकराई, नहीं हुई जनहानि
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-05-01 09:17 GMT

कबराड़िया (राकेश कुमार) । पाली भीलवाड़ा रोड पर पिता खेड़ा चौराहे के पास आगे चल रही रोडवेज बस के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रही प्राइवेट बस टकरा गई । गनीमत रही कि कोई जन हानि नहीं हुई । लोगों ने बताया कि रोडवेज बस व प्राइवेट बस दोनों कम्पीटिशन पर चलती है जिसे आए दिन दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।