शिक्षक संघ सियाराम ने एडीपीसी शर्मा से भेंट कर की शिक्षक समस्याओं पर चर्चा
By : vijay
Update: 2025-06-27 14:42 GMT

भीलवाड़ा : / राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा डॉ कल्पना शर्मा से शिष्टाचार भेंट कर शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की।संगठन के जिलामंत्री महेश मंडोवरा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संगठन पदाधिकारियों ने पदोन्नति पर एडीपीसी पद पर कार्यभार करने पर डॉ शर्मा को बुके भेंटकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी। संगठन के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सह संगठन महामंत्री प्रेम शंकर जोशी,योगेंद्र जैन, सत्यनारायण खटीक आदि उपस्थित थे ।