एचबीएस गैंग सरगना और भाजपा नेता गुर्जर को दो सहयोगियों सहित भेजा जेल

Update: 2025-08-13 10:52 GMT
एचबीएस गैंग सरगना और भाजपा नेता गुर्जर को दो सहयोगियों सहित भेजा जेल
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा । पुर थाना पुलिस के सामने बाधा बनने वाले एचबीएस गैंग के सरगना और भाजपा नेता गोपाल गुर्जर और उसके दो सहयोगियों को आज न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया।

पुर थाना प्रभारी पुष्पा कसौटिया ने हलचल को बताया कि पिछले दिनों पांसल ग्राम के निकट देवनारायण मंदिर में एचबीएस के सरगना और भाजपा नेता गोपाल गुर्जर ने अपने जन्मदिन पर बड़ा आयोजन किया था जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। इसके चलते हाइवे जाम हो गया। बिना स्वीकृति के आयोजन को लेकर पुर थाना पुलिस वहां पहुंची और भीड़ को हटाने का प्रयास किया तो गोपाल गुर्जर ने पुलिस कार्रवाई में बाधा डाली और देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजवाया। पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को कोर्ट से गुर्जर के साथ ही सुरास के अतुल गाडरी और बोर खेड़ा के डीजे संचालक प्रजापत को गिरफ्तार किया था। इन तीनों को न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। 

Tags:    

Similar News