राज्य स्तरीय सेपक टकरा खेल प्रतियोगिता: शाहपुरा, झुंझुनू, हनुमानगढ़, सीकर एवं जोधपुर की टीमें फाइनल में
भीलवाड़ा, जोधपुर ग्रामीण व नागौर ने हार्ड लाइन मैच जीत कर तीसरा स्थान प्राप्त किया
भीलवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापनगर भीलवाड़ा की मेजबानी में आयोजित राज्य स्तरीय 17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा सेपक टकरा खेलकूद प्रतियोगिता के पांचवे दिन छात्र 19 वर्ष आयु वर्ग में झुंझुनूं व जोधपुर, छात्र 17 वर्ष आयु वर्ग में जोधपुर व सीकर, छात्रा 19 वर्ष आयु वर्ग में हनुमानगढ़ में सीकर, छात्रा 17 वर्ष आयु वर्ग में शाहपुरा व झुंझुनू की टीमें सेमीफाइनल मैच जीत कर फाइनल में पहुंची।
प्रतियोगिता के चारों ही वर्ग के फाइनल मुकाबले रविवार को प्रातः 8 बजे होंगे। आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रतियोगिता के संयुक्त संचालन सचिव समीउल रहमान एवं व्याख्याता शारीरिक शिक्षक डॉ. तेजराज मेवाड़ा ने बताया कि चौथे दिन हुए प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मैचों में छात्रा 19 वर्ष वर्ग में हनुमानगढ़ ने बाड़मेर एवं सीकर ने नागौर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
छात्रा 17 वर्ष आयु वर्ग में शाहपुरा ने राजसमंद एवं झुंझुनू ने नागौर को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। छात्र 19 वर्ष आयु वर्ग में झुंझुनू ने सिरोही एवं जोधपुर ने जोधपुर ग्रामीण को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसी तरह छात्र 17 वर्ष आयु वर्ग के सेमी फाइनल मुकाबले में जोधपुर ने भीलवाड़ा एवं सीकर ने नागौर को शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। सायं कालीन सत्र में हुए हार्ड लाइन मैच में छात्र वर्ग में जोधपुर ग्रामीण ने सिरोही व भीलवाड़ा ने नागौर एवं छात्रा वर्ग में नागौर ने बाड़मेर एवं नागौर ने राजसमंद को हराकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।