तेली समाज ने उठाई कुरीतियों पर आवाज

भीलवाड़ा ल आम छोकला समस्त तेली समाज ने शहर के उपनगर सांगानेर सामाजिक कार्यक्रम में समाज के पंच पटेलो ने समाज में चल रही धडेले से प्रचलित कुरीतियों पर कठोर प्रतिबंध लगाने पर विचार विमर्श किए जैसे की मृत्यु भोज हो परिवार और रिश्तेदारी में बढ़ चढ़कर कपड़ा प्रचलित हो शादी में जेवरात संबंधित नाता विवाह झगड़ा राशि सहित कहीं विषय पर चर्चा की साथ ही समाज के युवाओं सहित महिलाओं ने इस विषय को जल्द ही समाज में लागू करने मांग की तत्पश्चात युवा प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ओमप्रकाश तेली ने बताया कि इन सभी विषयों को जल्द ही अग्रसर करेंगे अगली रूपरेखा जल्द ही तय की जाएगी मौके पर तेली महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल राठौर राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश चंद्र तेली राष्ट्रीय संगठन महामंत्री लादूलाल तेली राष्ट्रीय प्रवक्ता रामलाल तेली राष्ट्रीय सचिव राम लक्ष्मण तेली चार छोकला कमेटी अध्यक्ष लालाराम पंचोली कमेटी सदस्य श्यामलाल दिया प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार चंद्रवाल युवा प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ओमप्रकाश तेली प्रदेश प्रवक्ता शिवलाल जादम जिला अध्यक्ष शंकर लाल तेली कार्यकारी जिला अध्यक्ष सुखदेव वरिष्ठ पंच रामेश्वर लाल सरथलिया गोपाल बगैरवाल कोषाध्यक्ष नंदकिशोर तेली शहर अध्यक्ष गोपाल आसर्वा श्यामलाल सोनावा पूर्व ग्रामीण युवा जिला अध्यक्ष शोभा लाल तेली मरमी माता कमेटी अध्यक्ष प्रेमलाल तेली सहित कहीं वरिष्ठ जन उपस्थित रहे l