भीलवाड़ा के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के बीच खेल भावना, टीम भावना एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सीए भीलवाड़ा शाखा द्वारा सीए चैंपियंस ट्रॉफी 2026 का भव्य आयोजन 14 से 18 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है। महावीर विद्यालय मैदान, भीलवाड़ा में आयोजित होने जा रहे सीए चैंपियंस कप 2026 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मुख्य प्रायोजक (टाइटल स्पॉन्सर) द ऑरियम के सहयोग से किया जा रहा है, जहाँ दिन एवं रात्रि क्रिकेट मुकाबले खेले जाएंगे।
प्रतियोगिता के मुख्य समन्वयक सीए नरेश जागेटिया ने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भीलवाड़ा के कुल 120 चार्टर्ड अकाउंटेंट खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिन्हें 8 टीमों में विभाजित किया गया है। सभी टीमें पूरे उत्साह, अनुशासन एवं खेल भावना के साथ मैदान में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी।
वहीं मुख्य समन्वयक सीए दिनेश आगाल ने बताया कि आयोजन को सुव्यवस्थित एवं सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा खिलाड़ियों एवं दर्शकों के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैं। ट्रॉफी का अनावरण 14 तारीख को उद्घाटन कार्यक्रम में किया जाएगा|
शाखा अध्यक्ष सीए आलोक सोमानी ने बताया कि सीए चैंपियंस ट्रॉफी केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के बीच आपसी सौहार्द, मित्रता, अनुशासन एवं एकता को सुदृढ़ करने का एक प्रभावी माध्यम है। उन्होंने कहा कि सीए भीलवाड़ा ब्रांच द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता का ये 13 वे संस्करण है।
शाखा सचिव सीए अक्षय सोडाणी ने बताया कि सीए चैंपियंस ट्रॉफी 2026 को लेकर खिलाड़ियों के साथ-साथ शहर के खेल प्रेमियों में भी विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। इस प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर किया जाएगा एवं मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा लाइव स्कोरिंग भी की जाएगी। आयोजन समिति ने बताया कि टूर्नामेंट को सफल बनाने में टीम स्पॉन्सर्स एल्फिन एग्रो इंडिया लिमिटेड, नरेड़ी इन्वेस्टमेंट, संगम प्लाईवुड, एटएक्स ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, एसपीएल एंड सन्स, चित्रक गारमेंट्स तथा प्रॉस्टॉक्स का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।
शाखा उपाध्याय दिनेश सुथार ने बताया कि इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु पिछले दिनों खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी टीमों के मालिकों की उपस्थिति रही। नीलामी के दौरान खिलाड़ियों के चयन को लेकर उत्साहपूर्ण माहौल रहा, जिसमें सीए रोहित पोरवाल सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में चुने गए।
प्रतियोगिता के सह-समन्वयक के रूप में सीए नवीन वागरेचा, सीए सी.ए. आर.के. भंडारी, सीए नवीन कोगटा, सीए नवनीत तोतला, सीए मोहित लड्ढा, पुलकित राठी, सत्यनारायण लाठी, पुनीत मेहता एवं सीए शुभम सिंघवी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
-
