मरुधरा माहेश्वरी संस्थान ने मकर संक्रांति पर्व पर गौसेवा कर मनाया उत्सव

Update: 2026-01-20 13:51 GMT


भीलवाड़ा। मरुधरा माहेश्वरी संस्थान द्वारा मकर संक्रांति पर्व श्री कृष्ण गौ सेवा उपचार केंद्र हरनी महादेव रोड पर श्रद्धा और सेवा भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गौ माताओं को लापसी एवं हरा चारा खिलाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गौ माता के पूजन और आरती से की गई।

संस्थान अध्यक्ष दिनेश राठी ने बताया कि मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में पारंपरिक खेलों और आयोजनों के तहत सितोलिया, गीली डंडा और पतंगबाजी का आयोजन किया गया, जिसमें सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम में संस्थान के हनुमान प्रसाद दमानी, कैलाश तापड़रिया, रतनलाल बाहेती वल्लभ चांडक, पुरुषोत्तम राठी, राजेंद्र दमानी, मधुसूदन डागा, शिवरतन भटड, राकेश काबरा, मनोज नव्हाल, अनिल मूंदड़ा, नवीन काकानी, महादेव बाहेती एवं गोसेवा प्रकल्प प्रभारी राजेश बाहेती उपस्थित रहे।

युवा मंच अध्यक्ष मनीष बजाज एवं मंत्री हर्ष राठी का विशेष सहयोग रहा। वहीं महिला मंडल अध्यक्ष मनीषा झंवर और मंत्री इशिता झंवर ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

भीलवाड़ा की सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों से जुड़े ऐसे आयोजनों की हर हलचल और खबरों से जुड़े रहने के लिए भीलवाड़ा हलचल के साथ बने रहें और समाचार भेजते रहें।

Similar News