राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक उदयपुर राजस्थान में होगी 27 से

Update: 2025-04-26 03:53 GMT
राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक उदयपुर राजस्थान में होगी 27 से
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा, , अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक 27 एवं 28 अप्रैल 2025 को उदयपुर, राजस्थान में आयोजित होगी । बैठक में राजस्थान प्रदेश सहित 33 राज्यों के 100 से ज्यादा राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य भाग लेंगे। भीलवाड़ा से भी उक्त बैठक में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज शर्मा भाग लेंगे, उन्होंने बताया कि अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की प्रदेश अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ नई दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महावीर शर्मा के अनुसार संपूर्ण राष्ट्र के चार करोड़ केंद्रीय एवं राज्य कर्मचारियों तथा एक करोड़ से ज्यादा पेंशनरों की सेवा संबंधी मांगों को लेकर हिंदुस्तान के 100 से अधिक डेलीगेट्स राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा (हरियाणा) एवं राष्ट्रीय महासचिव ए श्री कुमार कुमार (केरल) की सानिध्य में 2 दिन तक उदयपुर में बैठकर कार्य योजना तैयार करेंगे।

बैठक में राजस्थान के समान संपूर्ण राष्ट्र में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करवाने, 1 जनवरी, 2026 से आठवां वेतन आयोग लागू करवाने, पहली बार वेतन आयोग से बाहर किए जा रहे करोड़ो केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के पेंशनरों को आठवें वेतन आयोग में सम्मिलित करवाने, संविदा प्रथा बंद कर नियमित नियुक्तियां करवाने सहित आठ सूत्री मुद्दों पर कार्य योजना तैयार की जाएगी ।

Similar News