आकोला (रमेश चंद्र डाड )सदस्य प्रोत्साहन राशि वितरण समारोह’ में आयोजन हुआ। क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि दुग्ध उत्पादक भाइयों–बहनों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण ही श्वेत क्रांति की वास्तविक ताकत है। समिति द्वारा प्रदान की गई यह प्रोत्साहन राशि न केवल पशु पालकों के मनोबल को सशक्त करेगी, बल्कि क्षेत्र के डेयरी उद्योग को भी नई दिशा और मजबूती प्रदान करेगी। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिलाल जाट, पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह महाराज सा, जिला कार्यसमिति सदस्य गोवर्धन वैष्णव, समिति अध्यक्ष छीतर धाकड़ सहित भाजपा के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।