शारदीय नवरात्र में श्री मसानिया भैरुनाथ मंदिर में होंगे विभिन्न अनुष्ठान

Update: 2024-09-30 13:06 GMT

भीलवाड़ा। शहर के दादाबाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत पंचमुखी मोक्षधाम में स्थित श्री मसानिया भेरुनाथ मंदिर में 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र आरंभ होंगे, अष्टमी व महानवमी का व्रत एक ही दिन है, शारदीय नवरात्रि 2024 की शुरुआत 3 अक्टूबर से हो रही है। इस साल नवरात्रि 10 दिनों तक मनाई जाएगी। मंदिर के पुजारी रवि कुमार सोलंकी ने बताया कि, सनातन धर्म में शारदीय नवरात्र की अवधि को विशेष महत्व दिया गया है।

इस दौरान ऋतु में भी परिवर्तन आता है और शरद ऋतु प्रारंभ हो जाती है। यह पर्व मुख्य रूप से मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित माना जाता है। इस अवधि को माता रानी की कृपा प्राप्ति के लिए बहुत ही उत्तम माना जाता है। पूरे विधि-विधान से मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना होगी, रोजाना विभिन्न अनुष्ठान किये जायेंगे। 

Similar News