मौसम बदला, छाये बादल, गिरे छींटे, बरसात की चेतावनी
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-04-30 13:07 GMT
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में बुधवार को दोपहर बाद मौसम बदला और आसमान पर बादल छा गये। सांझ ढलते ढलते कुछ छींटे गिरे है। मौसम विभाग ने अगले दिनों में बारिश और अंधड़ की भी चेतावनी दी है।
बुधवार को भीलवाड़ा में मौसम बदलने के साथ ही आसमान पर बादल छाने से गर्मी से कुछ राहत तो मिली है वहीं शाम को कुछ छींटे भी गिरे। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक हल्की बारिश और अंधड़ की चेतावनी दी है। वहीं किसानों को इस बात को लेकर चिंता है कि खलिहान में पड़ा भूसा बरसात हुई तो खराब हो सकता है।