समस्या छोटी हो या बड़ी, समाधान को दे रहे है प्राथमिकता सांसद दामोदर अग्रवाल

Update: 2024-07-19 12:00 GMT

कलेक्ट्री में स्थापित होगा सांसद जन सुनवाई केन्द्र

भीलवाड़ा (विजय गढवाल)। भीलवाड़ा में अब सांसद नियमित रूप से जन सुनवाई करेंगे इसके लिए दो माह के भीतर जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में जन सुनवाई केन्द्र की स्थापना की जाएगी। वहीं पहली बार सांसद लगातार लोगों की छोटी मोटी समस्याओं से रूबरू ही नहीं हो रहे है बल्कि उनका तत्काल निदान करने को भी प्राथमिकता दे रहे है। इसी का परिणाम है कि जन सुनवाई में पीडि़त लोगों की संख्या लगातार बढती जा रही है।

भाजपा सांसद दामोदर अग्रवाल भाजपा कार्यालय में जन सुनवाई कर रहे है। जन सुनवाई में नल की टोंटी खराब होने से लेकर बड़ी बड़ी समस्याएं आम लोग तो लेकर पहुंच ही रहे है और उनकी सुनवाई भी हो रही है। अग्रवाल पहले लोगों की समस्याएं सुनते है और अगर उसका तत्काल समाधान होने लायक होता है तो उसी समय संबंधित विभाग और अधिकारी को निर्देशित करते है और अगर कोई योजना या बड़ी समस्या है तो संबंधित विभाग को समय पर कार्रवाई के लिए लिखते है। यही वजह है कि भीलवाड़ा जिलेे से ही नहीं बल्कि बूंदी जिले के हिंडोली से भी लोग अब यहां फरियाद लेकर पहुंच रहे है।

भीलवाड़ा में रहने के दौरान सुबह 11 बजे से भीलवाड़ा भाजपा कार्यालय में जन सुनवाई शुरू हो जाती है जो शाम 4-5 बजे तक चलती है। प्रतिदिन 400-500 लोग अपनी समस्याएं लेकर वहां पहुंच रहे है और 50 जन सुनवाई का रोज समाधान किया जा रहा है।

जन सुनवाई को लेकर भीलवाड़ा हलचल ने दामोदर अग्रवाल से बातचीत की। अग्रवाल से पूछा कि इस तरह की जन सुनवाई भीलवाड़ा में पहली बार देखने को मिली है और यह आगे भी जारी रहेगी तो उन्होंने कहा कि पहले क्या होता था यह तो मैं नहीं बता सकता लेकिन अब नियमित रूप से लोगों से संवाद कायम रहेगा और दो महीने के भीतर जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में सांसद सुनवाई केन्द्र की स्थापना हो जाएगी। मैं जब भी भीलवाड़ा रहूंगा लोगों से संवाद के लिए मौजूद रहूंगा। जहां सभी समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाएगा।

सांसद ने कहा कि छोटी मोटी समस्याएं मेरे लिए एक समान है। किसी के नल में पानी नहीं आ रहा हो तो वह उसके लिए बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि समस्या के संवेदनशीलता की आवश्यकता है। एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने स्तर पर समस्या का समाधान करते है। उन्होंने कहा कि सांसद का दायित्व है कि वह जिले के लोगों की समस्याओं का समाधान करें और मैं पूरा करने का प्रयास कर रहा हूं। 


Tags:    

Similar News