लाईन सुधारते समय बिजली चालू करने से लगा करंट,, लाइनमैन की दर्दनाक मौत, लोगों में आक्रोश
भीलवाड़ा । जिले के करेडा थानान्तर्गत गाडरी खेड़ा में मंगलवार सुबह लाईन ठीक करने के लिए बिजली सप्लाई बन्द कर लाईनमेन खम्भे पर काम कर रहा था कि पीछे से किसी ने बिजली चालू कर दी जिससे करंट लगने से लाईनमेन नीचे आ गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। लोग मुआवजे की मांंग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है।
जानकारी के अनुसार देवपुरा निवासी और बिजली विभाग में लाईनमेन राजू लाल गाडरी पुत्र मांगना गाडरी ने शटडाउन लेकर बिजली लाइन पर मरम्मत का कार्य शुरू किया था। लेकिन आरोप है कि विभाग के अधिकारियों और अन्य लाइनमैन की लापरवाही के चलते बिना सूचना दिए लाइन को दोबारा चालू कर दिया गया, जिससे राजू लाल को करंट लगा और वह खम्भे से नीचे आ गिरा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने बिजली विभाग की इस घोर लापरवाही के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और मुआवजे की मांग को प्रदर्शन कर रहे है।
परिवारजनों ने बताया कि राजू लाल अपने कार्य के प्रति हमेशा निष्ठावान रहते थे और यह हादसा केवल विभागीय असावधानी का नतीजा है।
मौके पर पुलिस और विभागीय अधिकारी पहुंच गए हैं। मामले की जांच जारी है।
---
यदि आप चाहें तो मैं इसमें कुछ और विवरण (उम्र, परिवार की स्थिति, प्रतिक्रिया, या अन्य) भी जोड़ सकता हूँ।
