भादवों की कोटड़ी में मतदान बहिष्कार को पुलिस ने बताया अफवाह
By : भीलवाड़ा हलचल
Update: 2024-04-26 04:38 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। भादवों की कोटड़ी में मतदान के बहिष्कार को गुलाबपुरा पुलिस ने अफवाह बताया है। पुलिस का कहना है कि सुबह से मतदान शुरु हो चुका है।
गुलाबपुरा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि थाना सर्किल के भादवों की कोटड़ी में पशुओं के पेयजल की समस्या को लेकर युवा वर्ग के मतदान बहिष्कार जैसी कोई बात नहीं है। रात में युवाओं ने इस समस्या को लेकर चर्चा की थी, लेकिन सुबह बिना किसी विरोध व बहिष्कार के मतदान शुरु हो गया। उन्होंने कहा कि वे स्वयं वहां के बूथ का जायजा लेकर आये हैं। सुबह साढ़े आठ से नौ बजे तक वहां के दो में से एक बूथ पर 100, जबकि दूसरे पर 50 मत पड़ चुके थे।