शहर में बेखौफ बदमाश- बीच बाजार महिला को बातों में उलझाकर उतरवा ले गये सोने के गहने

Update: 2024-05-03 09:21 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में बदमाश कितने बेखौफ हैं, इसका उदाहरण भीड़-भाड़ वाले आजाद चौक में देखने को मिला, जहां एक महिला और दो लोगों ने खरीदारी करने आई महिला को बातों में उलझाकर सोने के जेवरात खुलवा लिये। वारदात को लेकर पीडि़त महिला ने कोतवाली थाने में केस दर्ज करवाया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वर्धमान कॉलोनी निवासी अनिता पत्नी मुकेशकुमार जैन घर से खरीदारी करने आजाद चौक आई। जहां वह, फैंसी स्टोर से खरीदारी कर रही थी। इसी दौरान अनिता के पास आये और उसे बातों में उलझाकर एक ओर ले गये। अनिता को गुमराह करके उसके हाथ से सोने की चार चूडिय़ां व एक अंगुठी खुलवा ली और फरार हो गये। वारदात शाम साढ़े सात बजे हुई। अनिता ने वारदात की रिपोर्ट कोतवाली में दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Similar News