श्रमिक नेता पन्नालाल को धमकाकर 5 लाख मांगने वाला गिरफ्तार, आरोपित का हैं एचबीएस गैग वालों से संपर्क
भीलवाड़ा बीएचएन। खुद को बजरंगी एचबीएस बताकर श्रमिक नेता पन्नालाल चौधरी को फोन से धमकी देकर 5 लाख रुपये की मांग करने वाले आरोपित को प्रताप नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
प्रतापनगर थाने के सहायक उप निरीक्षक राधा किशन गुर्जर ने बताया कि पटेलनगर निवासी श्रमिक नेता पन्नालाल पुत्र खेताराम चौधरी ने सोमवार को रिपोर्ट दी कि वे शाम को वे अपने घर पर थे, तभी 6.42 बजे उनके मोबाइल पर किसी अनजान व्यक्ति का फोन आया। वह दो अलग-अलग नंबरों से बार -बार फोन करते हुये खुद को बंजरगी एचबीएस बता रहा था । उसने एक नंबर से छह व दूसरे नंबर से 13 बार कॉल किये। चौधरी ने इनमें से केवल दो ही कॉल रिसीव किये। कॉल रिसीव करने पर उक्त सख्श ने कहा कि एक घण्टे में 5 लाख रुपये दे दो । नही दिये तो मंै ठेकेदारी करना भुला दुंगा। एक घण्टे में रुपये नही आये तो हाथ पैर तोड़ दुंगा । वह बार-बार कॉल कर रहा है। पुलिस ने चौधरी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 384-506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु की। जांच के बाद एएसआई गुर्जर ने पन्नालाल को धमकाने के आरोप में पुर निवासी हेमराज पुत्र पप्पू माली को गिरफ्तार कर लिया। जांच अधिकारी एएसआई गुर्जर ने बताया कि आरोपित ने कबूल किया कि है एचबीएस गैंग वालों से उसके संपर्क हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।