मतदान का ऐसा उत्साह, अस्पताल से एंबुलेंस से बूथ पर पहुंची बुजुर्ग कैलाशी

Update: 2024-04-26 07:02 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। मतदान का ऐसा उत्साह था कि निजी अस्पताल में उपचाररत बुजुर्ग महिला एंबुलेंस से बूथ पर पहुंची और अपना वोट किया।

विजय सिंह पथिकनगर निवासी कैलाशी 75 पत्नी सत्यनारायण बाहेती का पैर फ्रैक्चर होने से वह शहर के एक निजी अस्पताल में उपचाररत है। कैलाशी देवी मतदान को लेकर उत्साह के चलते अस्पताल से एंबुलेंस के जरिये विजय सिंह पथिकनगर स्थित बूथ संख्या 171 पर पहुंची और अपना मतदान किया। उन्हें एंबुलेंस से बूथ में स्ट्रेचर से ले जाया गया।

Similar News