एक बार फिर रामलला के दर पर पहुंचे पीएम मोदी

Update: 2024-05-05 13:46 GMT

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को एक बार फिर अयोध्या में रामलला दर्शन करेंगे। थोड़ी देर में पीएम रामलला के दर्शन करेंगे और इसके बाद भाजपा उम्मीदवार लल्लू सिंह के समर्थन में रोड शो निकालेंगे। अयोध्या के जरिए पीएम मोदी अवध की नौ लोकसभा सीट के वोटरों को साधेंगे।  लाइव अपडेट 

 लता मंगेशकर चौक तक होगा रोड शो

पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो के लिए विशेष रथ को फूलों से सजाया गया। राम जन्मभूमि पथ पर फूलों से सजा रथ तैयार है। राम जन्मभूमि मंदिर दर्शन के बाद सुग्रीव किला राम जन्मभूमि पथ से राम पथ होते हुए लता मंगेशकर चौक तक रोड शो होगा।




 


 

लग रहे जय श्रीराम के नारे

मध्य प्रदेश के नीमच जिले से आए हुए श्रद्धालु मैं हूं मोदी का परिवार पोस्टर के साथ राम मंदिर पथ के ठीक सामने लगा रहे हैं जय श्री राम के जयकारे

भक्तों का उमड़ा रेला

राम जन्मभूमि पथ पर भक्तों का रेला उमड़ पड़ा है। बड़ी संख्या में मोदी के स्वागत के लिए विभिन्न वर्गों के लोग मौजूद हैं। उधर इन सब के बीच रामलला का दर्शन भी निर्बाध रूप से चल रहा है। श्रद्धालु बिना किसी रोक-टोक के दर्शन को जा रहे हैं। बाराबंकी से आए श्रद्धालु सचिन गौतम ने बताया कि कहीं कोई रोक-टोक नहीं है। राम मंदिर में उन्हें सुगमता से दर्शन प्राप्त हुए हैं।

रामनगरी पहुंचे योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामनगरी पहुंचे। साकेत महाविद्यालय के हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा। सीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगवानी महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साकेत महाविद्यालय से एयरपोर्ट के लिए रवाना।

 




 


नारे लगाती महिलाएं 

आमजनों की तरह ही दर्शन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

आम श्रद्धालुओं की तरह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज शाम सात बजे रामलला का दर्शन करने जाएंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने केवल इतना किया है कि श्रद्धालुओं की कतारें सिर्फ तीन कर दी हैं। लेकिन प्रधानमंत्री के कारण दर्शन व्यवस्था बाधित नहीं होगी। सभी विशिष्टजन ग्यारहवें द्वार से मंदिर में प्रवेश करेंगे। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय के अनुसार प्रधानमंत्री के साथ ही आम श्रद्धालुओं का भी दर्शन चलता रहेगा।

 किलोमीटर लंबा होगा रोड शो

पीएम मोदी शाम 6:40 बजे महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से सीधे राम जन्मभूमि आएंगे शाम 7:00 बजे रामलला के दरबार में करीब 15 मिनट दर्शन-पूजन करने के बाद सुग्रीव किला से रोड शो शुरू करेंगे। पीएम मोदी का रोड शो दो किलोमीटर की दूरी तय कर लता मंगेशकर चौक तक जाएगा। पूरे रास्ते पुष्प वर्षा कर पीएम मोदी की अगवानी की जाएगी। इस दौरान घंटा घड़ियाल, ढोल-नगाड़े और शंख ध्वनि गुंजायमान रहेगी। रोड शो में बड़ी संख्या में साधु और संत भी शामिल होंगे।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - 

पीएम मोदी के रोड शो के लिए अयोध्या तैयार, हो रहा इंतजार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के लिए राम की नगरी तैयार हो गई है। रामपथ पर रेलिंग और बैरिकेडिंग लगाकर सुरक्षा के विशेष इंतजार किए गए हैं। सभी ब्लॉक तैयार कर लिए गए हैं। इन ब्लॉकों में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों की ओर से पीएम मोदी का स्वागत किया जाएगा। इसके अलावा पांच स्थानों पर छोटे मंच बनाए गए हैं। इन मंचों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 


 



स्वागत के लिए तैयार अयोध्यावासी -  

82 ब्लॉक में रहेंगे अयोध्यावासी, पांच स्थानों पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

पीएम मोदी के रोड शो के दौरान राम जन्मभूमि पथ से लता चौक तक 82 ब्लॉक में अयोध्यावासी रहेंगे। जबकि पांच स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। महिलाओं के लिए तीन, युवाओं के लिए दो, तीर्थ-पुरोहितों और संत-महंत व वरिष्ठ धर्माचार्यों के लिए सात ब्लॉक आरक्षित रहेंगे। इसी तरह समाज के अन्य वर्गों के लिए अलग-अलग ब्लॉक बनाए जा रहे हैं। महिलाएं एक रंग के परिधान और युवा एक रंग की टी शर्ट में नजर आएंगे।

Similar News